कैवल्य ज्ञान विज्ञान सत्संग, रामद्वारा जलगाँव यह हर रोज सुबह ९.०० बजे से रात ८.०० बजे तक खुला रहता है।
यहाँ हर दिन पुराने संत अपने समय के अनुसार भजन करते है।
यहाँ नये आये हुए संतों के साथ ज्ञान-चर्चा की जाती है और भजन की विधी समझायी जाती है।
जलगाँव रामद्वारा से हर सोमवार, बुधवार और रविवार शाम ६.०० से ७.०० तक ऑनलाइन सत्संग ली जाती है। यह सत्संग YouTube पर उपलब्ध है।
यहाँ कुछ इच्छुक पुराने तथा नये संतों को ज्ञान-चर्चा करने का भी अध्ययन दिया जाता है।
यहाँ के पुराने संतों के घर सप्ताह में एक दिन पद गायन का आयोजन किया जाता है।
यहाँ के रामद्वारा ने महाराष्ट्र मे कई जगह छोटे रामद्वारा संचलित किये है और इन सबको जलगाँव रामद्वारा से मार्गदर्शित किया जाता है।
यहाँ हर किसी के सत्संग से जुडे हुए ज्ञान के प्रश्नों का खुलासा फोन द्वारा किया जाता है।
आदि सतगुरू सुखरामजी महाराजजी के देह के जन्मदिन तथा परम मोक्ष दिन के अवसर पर हर साल जलगाँव रामद्वारा में और रामद्वारा (जगतपाल) जलगाँव से जुडे हुए अलग अलग गाँवो के रामद्वारा ओ में सत्संग, भजन, ज्ञानचर्चा और महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।