हमारे उपक्रम

  • by

हमारे उपक्रम

(१) कैवल्य ज्ञान विज्ञान सत्संग, रामद्वारा जलगाँव यह हररोज सुबह ९.०० से रात ८.०० बजे तक खुला रहता है।
(२) यहाँ हरदिन पुराने संत अपने समय के अनुसार भजन करते है।
(३) यहाँ नये आये हुए संतों के साथ ज्ञान-चर्चा की जाती है और भजन की विधी समझायी जाती है।
(४) जलगाँव रामद्वारा से हर सोमवार, बुधवार और रविवार शाम ६.०० से ७.०० बजे तक ऑनलाइन सत्संग ली जाती है।

यह सत्संग Webex और YouTube प्लेटफोर्म पर उपलब्ध है l
(५) यहा कुछ इच्छुक पुराने तथा नये संतो को ज्ञानचर्चा करने का भी अध्ययन दिया जाता है।
(६) यहाँ के पुराने संतों के घर सप्ताह में एक दिन पद गायन का आयोजन किया जाता है।
(७) यहाँ के रामद्वारा ने महाराष्ट्र मे कई जगह छोटे रामद्वारा संचलित किये है, और इन सबको जलगाँव रामद्वारा से मार्गदर्शन किया जाता है।
(८) यहाँ हर किसी के सत्संग से जुडे हुए ज्ञान के प्रश्नो का खुलासा किया जाता है।
(९) आदि सतगुरू सुखरामजी महाराजजी के देह के जन्मदिन तथा परममोक्ष दिन के अवसर पर हरसाल जलगाँव रामद्वारा में और जलगाँव (जगतपाल) रामद्वारा से जुडे हुए अलग अलग गाँवों के रामद्वारा ओं में सत्संग, भजन, ज्ञानचर्चा और महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है।

॥राम राम सा॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *